*चार कुंटल लहन,28लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी पर मुकदमा दर्ज आबकारी निरीक्षक सुभाष सिंह की दबिस में पकडी गई अवैध भठ्ठी,बरामद चीजे की गई नष्ट*
==============================
दिव्या तिवारी
संवाददाता तीखी आवाज सुल्तानपुर
शुक्रवार 15 सितंबर 2023
___________________________________
*सुलतानपुर* अवैध शराब और इसके निर्माताओं के विरुद्ध आबकारी विभाग की भृकुटियां तिरछी हो गई है,जिसके फल-स्वरूप अबतक हजारो लीटर अवैध शराब,कई टन लहन,अवैध भठ्ठियां और दर्जनों निर्माण कर्ताओं पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है,आबकारी निरीक्षक सुभाष सिंह ने बताया की 15सितंबर को कोतवाली नगर क्षेत्र तिवारी का पुरवा में दबिस दी गई,मौके पर चार कुटल लहन 28 लीटर तैयार अवैध शराब व अर्ध-निर्मित शराब व भठ्ठि बरामद हुई,जिसे आबकारी निरीक्षक सुभाष सिंह और उनकी टीम ने नष्ट करते हुए मौके पर एक ब्यक्ति को धर दबोचा,पकडे़ गए ब्यक्ति के विरूद्व आबकारी अधियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया,निरीक्षक सुभाष सिंह ने बताया की आबकारी आयुक्त उ.प्र.के आदेश व जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश तथा जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में अवैध शराब के विरूध अभियान चलाया जा रहा है,जिसके अंतरर्गत लगातार कार्यवाई की जा रही है।