आज से शुरू होंगे नामांकन, पांच कमरों में जमा होंगे पर्चे
– कोइरीपुर व लम्भुआ नगर पंचायत चुनाव के लिए तैयारी पूरी
लम्भुआ (सुलतानपुर)। नगर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन सोमवार से शुरू हो जाएंगे। नामांकन के लिए पुलिस – प्रशासन ने रविवार को तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान कर दिया है। इसके लिए पांच अदालतों में नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी।
उप जिलाधिकारी वंदना पांडेय ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लम्भुआ नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए एसडीएम न्यायालय व कोइरीपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए तहसीलदार न्यायालय में नामांकन जमा किया जाएगा। इसके अलावा लम्भुआ नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक से आठ तक के सदस्य पद का नामांकन न्यायालय चकबन्दी अधिकारी लम्भुआ व वार्ड संख्या नौ से 15 तक के सदस्य पद का नामांकन न्यायालय नायब तहसीलदार लम्भुआ के कक्ष में होगा। कोइरीपुर नगर पंचायत के सभी 10 वार्ड सदस्य का नामांकन नायब तहसीलदार भदैया के न्यायालय में जमा किया जाएगा। इन पांच कक्ष में नामांकन प्रक्रिया दुरुस्त रखने के लिए हर संभव उपाय किये जा रहे हैं। सभी कक्ष में घड़ी की व्यवस्था भी की जा रही है। ताकि, पर्चा जमा करने के समय को लेकर कोई विवाद की स्थिति पैदा न होने पाए।
छुट्टी का दिन होने के बावजूद रविवार को पूरे तहसील परिसर की बैरिकेडिंग कर दी गई है। मजदूर की टोली ने पूरे परिसर को सील कर दिया है। ताकि, सिर्फ नामांकन प्रक्रिया में वांछित लोग ही यहां पहुँच सकें।



200 मीटर पहले ही रोक दिए जाएंगे समर्थक – वाहन
लम्भुआ। नामांकन प्रक्रिया के दौरान पूरे तहसील परिसर में हर तरह के वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। लम्भुआ – दुर्गापुर मार्ग पर ही नामांकन करने आने वाले प्रत्याशियों के समर्थक – वाहन रोक दिए जाएंगे। सिर्फ नामांकन के दौरान आवश्यक चार – पांच लोगों के जाने की इजाजत होगी। प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि सड़क से तहसील परिसर में मौजूद नामांकन स्थल तक कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। लोग पैदल ही नामांकन स्थल तक जाएंगे।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल
Also, uterine artery embolization and radiofrequency ablation may not be the best options if you re trying to optimize future fertility medicamento priligy estudios clinicos