टीबी मरीजों को पोषाहार किट वितरण/ जागरूकता गोष्ठी

आज दिनांक 28-082023 को सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के प्रांगण में संस्था द्वारा गोद लिए गए 104 टीबी मरीजों को पोषाहार किट वितरण के साथ-साथ जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया l


मुख्य अतिथि शैलेन्द्र कुमार सिंह ने संस्था द्वारा संचालित कार्यों की प्रशंसा करते हुए सरकार द्वारा लोकहित में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेते हुए युवा वर्ग को स्टार्टअप के लिए प्रेरित किया कौशल विकास, ओ.डी.ओ.पी., साइबर सुरक्षा एवं विभिन्न तात्कालिक मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक किया l

मुख्यचिक्त्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह जी नें टी.बी. मरीजों से कहा कि उनकों संस्था की ओर से प्रदान की जा रही पोषण पोटली का सेवन करें l एवं सरकार द्वारा टी.बी. उन्मूलन के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारें में विस्तार से बताया l

गिनीज बुक ऑफ़ रोकार्ड से सम्मानित डॉ.जमुना शंकर पाण्डेय जी भी टी.बी. मरीजों को जागरूक करते हुए संस्था के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की
संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा प्रधानमंत्री टीबीमुक्त भारत अभियान योजना के तहत टी.बी. मरीजों को पोषाहार के साथ फालोअप और टी.बी. उन्मूलन के लिए लगातार सहयोग किया जा रहा है l

कार्यक्रम का संचालन शुभम सिंह जी ने किया l
स्वागत गीत शिवानी मिश्रा, अम्बुज मिश्रा के द्वारा प्रस्तुत किया गया l
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास में डोमेस्टिक डाटा एंट्री ओपरेटर से उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया l
इस अवसर पर संजय सिंह प्रधान जगदीशपुर, सीएल निगम, बदलापुर के एसटीएस तरुण कुमार, सत्यजीत मौर्य, लालमणि मिश्र, आदर्श दुबे, मंजू सिंह, किरन, कबूतर देवी, शीला देवी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
cialis and priligy EBNA1 has previously been shown to possess transcriptional regulatory properties for a number of pol II dependent EBV latent genes