बेटे को दवा दिलाने की बात कह कर घर से निकली विवाहिता को घर वापस न लौटने से घर वाले परेशान

बेटे को दवा दिलाने की बात कह कर घर से निकली विवाहिता को घर वापस न लौटने से घर वाले परेशान :-
————————————————————–
तीखी आवाज़
संवाददाता- प्रेम शर्मा
शाहगंज, जौनपुर

शाहगंज: जालिबपुर गांव में बीते शुक्रवार को चार वर्षीय बेटे को दवा दिलाने की बात कह कर घर से निकली विवाहिता तीसरे दिन तक वापस घर नहीं लौटी हर संभावित जगह ठिकानों पर तलाश करने के बाद उसके पति ने थाने में गुमसुदगी की तहरीर दी है !जालिबपुर गांव निवासी नेहा पत्नी इंद्र प्रताप अपने चार वर्षीय पुत्र को गोद में लेकर घर से मल्हनी बाजार में चिकित्सक को दिखाने की बात कह कर निकली थी देर शाम तक जब घर वापस नहीं लौटी तो परिवार के लोग चिंतित हो गए !आसपास के गांव व रिश्तेदारों को फोन करके पता करने लगे लेकिन उसकी कहीं कुछ जानकारी नहीं मिल सकी !विवाहिता एवं मासूम के अचानक गायब हो जाने को लेकर स्वजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं !

One thought on “बेटे को दवा दिलाने की बात कह कर घर से निकली विवाहिता को घर वापस न लौटने से घर वाले परेशान

  1. An inexpensive diuretic called chlorthalidone was just as effective as pricier drugs like lisinopril Prinivil or Zestril or amlodipine Norvasc when it came to reducing complications of hypertension such as kidney or cardiovascular problems priligy equivalent

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *