*ग्राम प्रधान ने सेक्रेटरी के खिलाफ वीडियो से की लिखित शिकायत, लगाया बड़ा आरोप*
*************************
माता चरण पांडे
*संवाददाता तीखी आवाज 24.in मछली शहर*
विकासखंड सुजानगंज के ग्राम पंचायत मथुरा की ग्राम प्रधान नसीमा बेगम ने बीडीओ सुजानगंज को लिखित पत्र के माध्यम से शिकायत की है कि उनके गांव की नई सेक्रेटरी प्रियंका शुक्ला पिछले दो महीने से गांव में कहीं नहीं दिखी हैं, जिससे गांव वालों को जन्म, मृत्यु और परिवार रजिस्टर से जुड़े कामों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।प्रधान नसीमा बेगम का आरोप है कि सेक्रेटरी प्रियंका शुक्ला के पति वेंकटेश मिश्रा उर्फ वेदु, जो चित्रकूट में अध्यापक हैं, नियमित रूप से ग्राम सभा में आकर कमीशन की मांग करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विकास कार्यों में 40% लाइट, 40% हैंड पाइप, 10% खड़ंजा मरम्मत, और री-बोरिंग के लिए ₹5000 की मांग की जाती है। भुगतान न करने पर काम में देरी होती है और गांव वालों को धमकाया भी जाता है।प्रधान ने बीडीओ से निवेदन किया है कि सेक्रेटरी और उनके पति के रवैये को देखते हुए उन्हें गांव से हटाकर किसी और को नियुक्त किया जाए, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे और विकास कार्यों में कोई बाधा न आए।
5 nmol l is a little on the low side priligy pills People get rebound gyno off cycles of epistane
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.