चोरी किए गए सामान के साथ पुलिस ने पांच शातिर चोरों को किया गिरफ्तार:-
———————————————————–
तीखी आवाज़
संवाददाता -प्रेम शर्मा
शाहगंज, जौनपुर
शाहगंज : सरपतहां पुलिस ने मंगलवार को गत दिनों गैरवाह आईटीआई में से चोरी किए गए माल के साथ पांच चोरों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया !
गिरफ्तार चोरों की निशान देही पर चार अदद मोटर एक अधकटी मोटर दो ड्रिल मशीन के साथ एक सरपेंच प्लेट बरामद हुई पूछताछ करने पर चोरों ने क्रमशः अपना नाम गोरेलाल ,रोहित कुमार और मोनू कुमार निवासी गढ़ गैरबाह बडकापूरा थाना सरपतहां मोहम्मद शादाब व मोहम्मद आदिल निवासी गढ़ अतरौडा थाना सराय ख्वाजा बताया !गिरफ्तार सभी आरोपी एक नंबर के पेशेवर शातिर चोर हैं उनके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में कई तरह के अभियोग पंजीकृत हैं!