कोहरे का कहर: जौनपुर में बारात से लौट रही कार खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत, सात घायल
सुधा द्विवेदी शहर
जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। प्रयागराज मार्ग पर पुरऊपुर गांव के पास घने कोहरे के कारण बारात से लौट रही एक आर्टिका कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में सटवा गांव निवासी 62 वर्षीय सुरेश सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि चालक सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में 32 वर्षीय मोहम्मद तालिब, 58 वर्षीय पुष्पेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू, 65 वर्षीय प्रदीप सिंह, 45 वर्षीय अजीत सिंह, 25 वर्षीय बॉबी सिंह, 27 वर्षीय ऋषि सिंह और 32 वर्षीय डब्लू सरोज शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने तीन की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया।
मृतक सुरेश सिंह के परिवार में दो पुत्रियां और एक पुत्र हैं। इस हादसे से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है, और शादी का माहौल गम में बदल गया है।