ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई वृद्ध की दर्दनाक मौत

ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई वृद्ध की दर्दनाक मौत :-
———————————————————-
तीखी आवाज़
संवाददाता – प्रेम शर्मा
शाहगंज, जौनपुर

शाहगंज: खेतासराय थाना क्षेत्र के जमदहां गांव निवासी अच्छेलाल बिन्द( 55 वर्ष) खेतासराय से पैदल घर जा रहे थे| खेतासराय से दीदारगंज मार्ग पर शाहपुर बाजार के निकट पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गए आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अच्छेलाल को सीएचसी सोंधी पहुंचाया |वहां पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया |अच्छेलाल चार भाइयों में सबसे बड़ा था उससे छोटे तीन भाई और पन्नालाल ,बद्रीनारायण, रामजस थे |अच्छेलाल मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता था |प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्यवाही की गई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *