तालाब की रखवाली कर रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली:-
————————————————————
तीखी आवाजं
संवाददाता – प्रेम शर्मा
शाहगंज, जौनपुर


शाहगंज: खेतासराय थाना अंतर्गत मझवारे गांव में शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी गंभीर अवस्था में घायल युवक को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया !कुछ समय पहले युवक ने ग्राम प्रधान के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत जिलाधिकारी से की थी !फिलहाल पुलिस घटना की तफ्सीस एवं आरोपियों की तलाश में जुटी है! आपको बता दें कि घायल युवक रुस्तम ने बताया कि वह अपने तालाब की रखवाली करने के लिए अपने खेत में बने कमरे में सो रहा था सुबह पेशाब करने के लिए बाहर निकला तो देखा बाहर की लाइट बंद है और दो पहचान के लोग किसी को इशारा कर रहे हैं उन्हें जब मैं अनदेखा करके कमरे में पहुंचा तो वहां पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावर ने ताबड़तोड़ गोली मार दी और फरार हो गए गोली लगने से रुस्तम घायल हो गया !मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी! थाना खेतासराय एवं अन्य थानो की पुलिस फोर्स मझौरा गांव पहुंच गई पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया !घायल रुस्तम को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया! पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुट गई है!
can i buy priligy over the counter 2022 Jul 1; 2022 9758629