*बदलापुर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता डकैती की योजना बना रहे पांच शातिर चोर गिरफ्तार*
*शिव पूजन मिश्रा*
*संवाददाता- तीखी आवाज बदलापुर*
बदलापुर कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब डकैती की योजना बना रहे पांच शातिर चोरों को बदलापुर कोतवाली पुलिस ने सरोखनपुर प्राइमरी स्कूल के अंदर से 1अदत् कट्टा 315 बोर, व एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक मोटरसाइकिल ,तथा एक मोबाइल के साथ धर दबोचा.उक्त डकैत एक बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देने वाले थे परंतु मुखबिर खास की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.गिरफ्तार अभियुक्तों में अभिषेक गौतम पुत्र राधेश्याम निवासी कोइरीपुर, लाला उर्फ अंकुश निषाद निवासी पट्टी दयाल ,संतराम पुत्र बिंदु निषाद निवासी मछली गांव, प्रिंस निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी पट्टी दयाल को बदलापुर कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जिनका चालान न्यायालय भेज दिया गयाl