*पिता की डांट पर बेटा हुआ लापता*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
*संवाददाता तीखी आवाज बदलापुर*
विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले रावतपुर ग्राम पंचायत थाना खुटहन निवासी शिव शंकर गौतम ने अपने बेटे सचिन को कुछ कारण बस डांट फटकार दिया, पिता की बात को गंभीरता से लेते हुए बेटा सचिन लापता हो गया ,जिसकी पिता और परिवार जनों द्वारा काफी तलाश की गई परंतु सगे संबंधियों में भी कहीं उसका पता नहीं चला तो जिसकी सूचना पिता शिव शंकर द्वारा संबंधित थाना खुटहन को भी दी गई लिखित तहरीर, फोटो व हुलिया के आधार पर खुटहन पुलिस लापता की तलाश में जुट गई है।