शिक्षा चौपाल का हुआ आयोजनl
उपस्थिति बढ़ाने में सहयोग करें अभिभावक- अमरदीप

विकासखंड शाहगंज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय धौर इल में शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआl शुरुआत मां सरस्वती के माल्यार्पण से हुई, चौपाल की अध्यक्षता ग्राम प्रधान संजय यादव ने की, बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जयसवाल ने चौपाल में उपस्थित अभिभावकों एवं ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जाने योजना से परिचित कराया,डी बीटी के माध्यम से भेजे गए धन का शत प्रतिशत सदुपयोग हो, बच्चों को गणवेश में ही विद्यालय भेजा जाए/ ए आर पी प्रशांत मिश्र ने सभी को निपुण लक्ष्य से अवगत कराया, रीड एलांग, दीक्षा ऐप के प्रयोग हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया/उन्होंने शीघ्र निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने मे समुदाय से सहयोग की अपील की lप्रधानाध्यापिका पूनम यादव ने अपने विद्यालय को शीघ्र निपुण लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही/उन्होंने उपस्थित सभी जन का आभार व्यक्त किया,चौपाल में प्रदीप, धर्मेन्द्र ,जितेंद्र सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे