किशोर की मौत से आक्रोशित परिजनों ने मचाया उत्पात :-
———————————————————-
तीखी आवाज़
संवाददाता -प्रेम शर्मा
शाहगंज, जौनपुर
शाहगंज : खुटहन थाना क्षेत्र के सेमरहां गांव के मृतक राजकुमार निषाद की करेंट से हुई मौत के बाद परिजनों ने आरोपी पक्ष के घर पहुंचकर जमकर उत्पात एवं हंगामा किया हंगामा करने की सूचना पाकर जब पुलिस पहुंची तब तक उत्पात करने वाले चले गए थे| पुलिस ने एहतियातन पुलिस की ड्यूटी लगा दी है| प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तोड़फोड़ की तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर उसी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी |