डायट में तीसरे दिन की “शिक्षक संकुल कार्यशाला” में प्रशिक्षित हुए शिक्षक संकुल

डायट में तीसरे दिन की “शिक्षक संकुल कार्यशाला” में प्रशिक्षित हुए शिक्षक संकुल

जनपद के शिक्षक संकुल के सदस्यों को अपने विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करनें हेतु “शिक्षक संकुल कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जौनपुर के उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कुल 21 विकास खंडों तथा नगर क्षेत्र के शिक्षक संकुलो को कार्यशाला में प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिसमें से आज खुटहन, बरसठी, बक्सा, मछलीशहर ब्लॉक के शिक्षक संकुल प्रतिभाग किए l कार्यशाला में वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ रवींद्र नाथ यादव, प्रवक्ता गण, वरुण यादव, सोनू भारती, अखिलेश मौर्य, नवीन सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, समस्त डी.सी., समस्त एस. आर. जी., ए. आर. पी. व शिक्षक संकुल, तथा ह्यूमाना के सदस्य उपस्थित रहे l प्रशिक्षण टीम एस.आर.जी. के सदस्य डॉ. अखिलेश सिंह, डॉ. कमलेश कुमार यादव एवं अजय कुमार मौर्य, डी.सी. दुर्गेश चंद्र पटेल तथा विशाल उपाध्याय व ए.आर.पी . सुशील कुमार उपाध्याय, डा.संतोष कुमार तिवारी, रुद्रसेन सिंह ,पंकज यादव ,सतीश यादव द्वारा दिया गया l
अंत में समस्त प्रतिभागियों को निपुण शपथ दिलाकर प्रशिक्षण को समाप्त किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *