*जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ नेशनल हाईवे पर, अज्ञात गर्दन कटा युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप*

*जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ नेशनल हाईवे पर, अज्ञात गर्दन कटा युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप*
*************************
*अरुण कुमार जायसवाल*
*जिला संवाददाता -तीखी आवाज, 24.com, जौनपुर*

जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी गेट के पास वाराणसी लखनऊ राजमार्ग के किनारे सुबह एक अज्ञात नवयुवक का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।घटनास्थल से करीब 9 मीटर दूर सड़क के किनारे एक महिला की लेडिस घड़ी पड़ी मिली, पुलिस द्वारा प्रथम दृश्य मामला प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या होने की आशंका जताई जा रही है। आसपास खून के भी निशान न मिलने से पुलिस यह आशंका जता रही है कि कहीं अन्यत्र जगह से हत्या कर शव यहां फेंका गया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। युवक की शिनाख्त की कोशिश पुलिस द्वारा कराई जा रही है। युवक की धारदार हथियार से हत्या की आशंका है। क्षेत्राधिकारी केराकत प्रतिमा वर्मा ने बताया कि युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

3 thoughts on “*जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ नेशनल हाईवे पर, अज्ञात गर्दन कटा युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *