*आबकारी निरीक्षक की दबिश में पकडी़ गई अवैध शराब व लहन*
==============================
दिव्या तिवारी
संवाददाता तीखी आवाज सुल्तानपुर
___________________________________
सुलतानपुर आयुक्त उ.प्र.के आदेश के क्रम में एवं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी के कुशल नेतृत्व में सुभाष चंद्र सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम एवं संजय कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र चतुर्थ लंभुआ द्वारा मय स्टाफ संयुक्त रूप से ग्राम मोलनापुर थाना गोसाईगंज में दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, मौके पर लगभग 400 किलोग्राम लहन नष्ट कर, 01 अभियोग पंजीकृत करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्यवाही की गई। दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। बारकोड एवं क्यूआर कोड स्कैन किया गया। किसी दुकान पर अवैध शराब की बरामदगी नहीं हुई। दबिश के दौरान मौके पर उपस्थित लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया गया,निरीक्षक आबकारी सुभाष सिंह ने बताया की क्षेत्र में लगातार अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्व अभियान चलाकर धर-पकड़ जारी है,उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहाकि अवैध अड्डी से निर्मित शराब के सेवन से बचें,इसके सेवन से शारीरिक नुकसान के साथ ही जांन जाने की जोखिम भी हो सकती है।