*विकासखंड बदलापुर के डीह डंडारी ग्राम पंचायत में हुआ बज्रपात, बाल-बाल बचे लोग*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
*संवाददाता तीखी आवाज बदलापुर*
विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले डंडारी ग्राम पंचायत के, राजस्व ग्राम डीह डंडारी मे रात लगभग 1:30 बजे हो रही तेज बरसात के बीच बादलों की तेज गर्जना व चमक के साथ बज्रपात हुआ जो कमलेश मिश्रा की छत पर गिरा .बज्रपात की घटना में उनके घर की छत पर दो बड़ा गड्ढा बन गया तथा
बिजली से संचालित सभी संयंत्र जल गए। भगवान की कृपा इतनी बड़ी थी कि नीचे सो रही उनकी पत्नी बच्चे सब बाल-बाल बच गए. बज्रपात के बाद अगल-बगल धुआं छा गया तथा परिवार में दहशत फैल गई । घटनास्थल पर पहुंचने के बाद यह महसूस जरूर हुआ कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, की कहावत चरितार्थ होती दिखी।