हत्यारे पिता ने अपने ही पुत्र को उतारा मौत के घाट :-
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
तीखी आवाज़
संवाददाता- प्रेम शर्मा
शाहगंज, जौनपुर
हत्यारे पिता ने अपने ही पुत्र की निर्मम हत्या करके शव को नहर में फेंका पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है |
शाहगंज :सरपतहां थाना क्षेत्र के सुईंथा कला गांव में 3 दिन से लापता बालक की कलयुगी पिता के द्वारा अपने ही बारह वर्षीय बेटे रेहान की उसके पिता ने हत्या करके शव को नहर में फेंक दिया | शक होने पर शनिवार को पुलिस ने पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी रविवार को बासु पुर शारदा सहायक नहर में शव पाया गया | रेहान की हत्या करने वाले उसके ही पिता निसार की करतूत से सब कोई अस्तब्ध है हत्या की वजह को लेकर निसार के चुप्पी साध लेने से सभी लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं | आपको बता दें कि पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है|