भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ श्री हरिओम मिश्रा जी का 2024 के चुनाव के लिए नगर पंचायत ढकवा में जनसंपर्क
अनिल मिश्र पट्टी प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जिले के नगर पंचायत ढकवा में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री हरिओम मिश्रा जी ने जनसंपर्क किया उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी उभर कर सामने आई है प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत पूरे विश्व में एक अलग अपनी पहचान स्थापित करने में सफल हुआ तथा 9090902024 पे इस नंबर पर मिस कॉल मार कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लें तथा 2024 में पुनः भारतीय जनता पार्टी की
सरकार तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को बनाएं जिला अध्यक्ष जी के साथ भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता श्री कांतिलाल दुबे, श्री विनोद उपाध्याय, राजेश तिवारी जगदीश मिश्रा हरिकेश पाठक (सभासद वार्ड नंबर १२) पंकज सिंह अंशु सिंह (प्रधान रतीपुर) महेंद्र मिश्रा शिवाकांत पांडे राजबहादुर मिश्रा वीरेंद्र खरवार (मंडल अध्यक्ष) डॉ कुमार बहादुर सिंह रामनारायण दिनेश हरिजन राजेश गुप्ता सूर्यमणि मिश्रा सुभाष हलवाई , तथा क्षेत्र वासी मौजूद रहे
paxil or priligy They were randomized to 5 years of anastrozole or 5 years of tamoxifen