*करे योग, रहे निरोग – अखिलेश योगी* विश्व योग दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में प्राचार्य प्रोफेसर सुनील प्रताप सिंह व प्रबंधक श्री श्याम सिंह के संरक्षकत्व में प्रातः 5:30 बजे योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण से पूर्व योगाचार्य श्री अखिलेश योगी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को यह बताया गया कि योग हमारे जीवन में कितना उपयोगी और महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी लोगों को बीमारियों से बचने और स्वस्थ जीवन जीने के लिए नियमित रूप से योग करने की सलाह दी। संबोधन के पश्चात योगाचार्य श्री अखिलेश योगी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से योग के विभिन्न आसनो जैसे सूर्य नमस्कार, प्राणायाम,

कपालभाति, भ्रामरी, मार्जरी,अनुलोम विलोम, वीरभद्रासन का अभ्यास करवाया गया।योग शिविर में महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ राजेश कुमार सिंह,

श्री कुलदीप शुक्ला आदि के साथ छात्रों स्थानीय नागरिकों ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 मुमताज अहमद अंसारी व भूगोल विषय के प्रयोगशाला सहायक श्री राजुल सिंह के द्वारा किया गया।

उक्त कार्यक्रम में सभी कार्यक्रम अधिकारी एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। को सफल बनाने में राकेश खरवार,धीरज गौतम, सूरज मौर्य, सूरज प्रजापति,विवेक उपाध्याय,हेमन्त पाल आदि का विशेष योगदान रहा।
Post Views: 181