*प्रतापगढ़ नगर पंचायत ढकवा इब्राहिमपुर संदिग्ध परिस्थितियों में तीन वर्ष की बच्ची की मौत जांच में जुटी पुलिस*
*मुंबई में किया था प्रेम विवाह पत्नी से चल रहा है विवाद हत्या व दुर्घटना मौत को लेकर उलझी पुलिस*
प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत ढकवा वार्ड नंबर 9 निवासी शेखर निर्मल मुंबई में सॉफ्टवेयर का काम करता था

जहां पर उसने राधिका नायडू नामक एक महिला से प्रेम विवाह किया जिससे उसका विगत 3 वर्षों से विवाद भी चल रहा है पति पत्नी से एक 3 वर्ष की बेटी काशवी हुई थी। जिसे लेकर शेखर निर्मल मुंबई से दर्शन करने के बहाने करीब 12 दिन पूर्व घर आया था। घर से 500 मीटर दूर उसकी एक पाही है जहां पर भाई सुशील रहता है। वहां पर वह पूजा पाठ करने के साथ दो कमरों का मकान भी बनाया हुआ है।

एक कमरे में शेखर की मां हीरावती रहती है जबकि दूसरा कमरा अधिकतर खाली रहता है। शहर का भाई भाई सुशील ने बताया कि बुधवार की रात शराब की नशे में उसका छोटा भाई निर्मल घर आया और बेटी को लेकर पाही पर जाने की जिद करने लगा। जिसको लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ। सुशील की पत्नी के हस्तक्षेप के बाद शेखर अपनी 3 वर्ष की बेटी काशवी को लेकर पाही पर चला गया। जहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में काशवी की मौत हो गई। पाही पर रह रही मां हीरावती ने बताया कि वह सुबह 5 बजे पाही से उठकर घर चली आई थी। सुबह बेटी को मरा हुआ देखकर शेखर बाहर से ताला बंद कर बाइक लेकर कहीं चला गया और फोन से बड़े भाई सुशील की पत्नी सोनी को बताया कि उसकी बेटी की मौत हो गई है। जो पाही में बेड पर मृत पड़ी है। इसके बाद घर वाले पाही पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर बच्ची को बाहर निकाल कर ढकवा स्थित एक अस्पताल गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे आसपुर देवसरा थाना अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। शेखर निर्मल घटना के बाद से ही गायब है। उसकी तलाश की जा रही है। वही मौत के मामले में शेखर की मां हीरावती पत्नी पारस ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है । कि बिजली के करंट लगने से उसकी मौत हो गई। जबकि पंखे का तार कटने की बात बताई जा रही है।
Post Views: 515