*पीस की हुई मीटिंग संपन्न अपील की गई है शांति से मनाएं ईद*
अशोक वर्मा(लम्भुआ) सुल्तानपुर
ईद के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए कोतवाली लम्भुआ पर शांति एवं सौहार्द पूर्ण से ईद मनाने की अपील की गई वही श्रावण मास का अंतिम सोमवार को कांवरियों द्वारा धोपाप से जनवारी नाथ धाम तक प्रतिवर्ष की तरह लगभग 120 फीट की तिरंगा यात्रा निकाली जाती है क्योंकि यह दोनों कार्यक्रम लगभग साथ साथ होता है कोतवाली प्रभारी शिवाकांत ने, नायब तहसीलदार चांदा, क्षेत्राधिकारी लम्भुआ की मौजूदगी में शांतिपूर्वक बकरीद जैसे त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से और जुमे की नमाज के लिए यह भी बताया कि नमाज को मस्जिद में ही पढ़ें सड़क पर कृपया व्यवस्था ना फैलाएं क्षेत्र से आए तमाम आगंतुक जनों से भी अपील की गई तमाम प्रतिनिधियों की भी उपस्थिति दर्ज रही।
