*गाय को बचाने में मोटरसाइकिल चालक हुआ चोटहिल*

अशोक वर्मा (लम्भुआ) सुल्तानपुर
लगभग 5 बजे सायं 2 लोग वाराणसी से लखनऊ की तरफ जा रहे थे मुरली नहर से लगभग 10 मीटर की दूरी पर एक गाय भागती हुई सड़क पर आ गई और वाईक सवार जब तक समझ पाते गाय आगे पीछे करने लगी रोकते
रोकते गाय डर के मारे अपना संतुलन खो चुकी थी परन्तु जब तक कुछ समझ में आता पलक झपकते ही पलक झपकते ही दुर्घटना हो गई और दोनों बाइक सवार को गंभीर चोटे आ गई सड़क पर चल रहे राहगीरों ने 108 पर काल कर एम्बुलेंस सेवा के लिए तत्परता दिखाई और लगभग 5 मिनट में एम्बुलेंस सेवा हाजिर हो गई और दोनों
बाइक सवार को लेकर लम्भुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विना देर किए पाईलेट अजय तिवारी MT संतोष कुमार वर्मा और राहगीरों की मदद से दोनों युवकों को ले आई दौरान इलाज के गुरुदयाल यादव निवासी बिहार जिनको सर में चोट लगी थी वा गणेश विश्वकर्मा निवासी आजमगढ़ जिनका बाया हाथ टूट गया था मोटरसाईकिल UP 50 BW 9188 में कोई भी नुकसान नहीं हुआ। दवा इलाज करने के बाद जिला अस्पताल सुल्तानपुर के लिए रेफर कर दिया। एंबुलेंस नम्बर UP32BG9795 की सेवा की आम जनता ने भूर भूर प्रशंसा की रक्त स्राव भी नहीं होने दिया खबर लिखे जाने तक दोनों बाइक सवारों की स्थिति सामान्य है।