*उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर महाकुंभ यात्रियों की सुविधा व उनके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जगह-जगह लगाए जा रहे स्वास्थ्य शिविर*
*थाना मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर व मीरगंज अंतर्गत 13 विभिन्न स्थानों पर लगेगा स्वास्थ्य शिविर कैंप*
************************* माता चरण पांडे
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.in मछली शहर*
दिव्य भव्य महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत पुलिस के सहयोग से दिनांक-11.01.2025 से मेले में आये श्रद्धालुओं हेतु मेडिकल कैम्प लगाया जा रहा है जो प्रातः-08.00 से रात्रि-08.00 बजे व रात्रि-08.00 से प्रातः-08 बजे तक कार्य करेगा। जिसकों भी कुंभ के दौरान स्वस्थ सम्बन्धी दिक्कत है, यहां आकर सेवाएं ले सकते हैं। यह शिविर कैम्प थाना परिसर मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर व मीरगंज के अतिरिक्त चौकी, तिराहा/चौराहा पर कुल 13 जगह लगाया जा रहा है। शिविर कैम्प में चिकित्सा अधिकारी एवं पैरामेडिकल स्टाफ मय एम्बुलेंस सहित डयूटी लगाई गई है।
*रास्ते में पड़ने वाले कैंप स्थलो का नाम-*
1.थाना परिसर मछलीशहर
2.सतहरिया पुलिस चौकी
3.कंट्रोल रूम सीड़ा थाना मुंगराबादशाहपुर
4.सरोखनपुर गेट थाना मुंगरा बादशाहपुर
5.थाना परिसर मुंगराबादशाहपुर 6.तरहती मोड थाना मुंगराबादशाहपुर
7.होल्डिंग एरिया हिंद इंटर कॉलेज थाना मुंगराबादशाहपुर
8.इतहरा तिराहा थाना मुंगराबादशाहपुर
9.गोधुवा तिराहा थाना मुंगराबादशाहपुर
10.पूरऊपुरथाना मुंगराबादशाहपुर
11.गोविंद दासपुर थाना मुंगराबादशाहपुर
12.बभनियाव थाना मीरगंज
13.जंघई चौकी थाना मीरगंज