*गर्मी, लू व हीटवेव के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जमऊपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ कनौजिया की आम जनमानस को सलाह*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
संवाददाता *तीखी आवाज बदलापुर*
बदलापुर सी, एच, सी की शाखा, जमऊपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर कनौजिया ने *तीखी आवाज संवाददाता बदलापुर* शिव पूजन मिश्रा से एक बातचीत के दौरान बढ़ते गर्मी व लू तथा हीटवेव के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों को कुछ सावधानियां बरतने व एहतियात के तौर पर कुछ टिप्स दिए हैं:- उन्होंने कहा कि बहुत ही आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकले, पूरी बांह के कपड़े पहने ,सिर पर टोपी, हेलमेट ,गमछा जरूर रखें खाली पेट बाहर न जाएं। भरपूर मात्रा में पानी पीकर ही बाहर निकले, तरल पदार्थों छाछ लस्सी नींबू पानी का ज्यादा सेवन करें. ओआरएस घोल घर में ही नींबू चीनी और नमक डालकर बनाकर सेवन करें. 12 बजे से 3 बजे तक सूर्य की खड़ी रोशनी पड़ती है इस बीच विशेष परिस्थिति में ही बाहर निकले .गर्भवती महिलाएं व छोटे बच्चे बुजुर्ग तथा जटिल बीमारियों से जूझ रहे लोगों पर विशेष ध्यान रखें।