*बदलापुर नगर पंचायत अंतर्गत पोखरों, जलाशयो एवं तालाबों का होगा जीर्णोद्धार व सौंदरीकरण एक करोड़ 97 लाख की धनराशि हुई आवंटित*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.in बदलापुर*

बदलापुर विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्रा के प्रयास से प्रमुख सचिव नगर विकास एवं शहरी समग्र विकास मंत्री ए. के. शर्मा ने नगर पंचायत बदलापुर के लिए जलाशयों, तालाबों ,पोखरों के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार तथा सौंदरीकरण के लिए एक करोड़ 97 लख रुपए की धनराशि आवंटित कर दी है। नगर पंचायत के अध्यक्ष सीमा सिंह ने कहा कि अब यह धनराशि आवंटित हो जाने से नगर पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले पुराने तालाबों, जलाशयो तथा पोखरो को चिन्हित कर उसका जीर्णोद्धार तथा सौंदरीकरण कराया जाएगा। इस सुविधा के हो जाने से जल संरक्षण सहित आसपास के गांव में जलस्तर में बढ़ोतरी होगी ,तथा बेजुबान जानवरों पशु पक्षियों को पानी की सुविधा बेहतर होगी ।इस कार्य के होने से नगर क्षेत्र के सभासदों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्रा तथा नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह को बधाई दी है।