कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने से हुई 20 हजार की लूट :-
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
तीखी आवाज़
संवाददाता -प्रेम शर्मा
शाहगंज, जौनपुर
शाहगंज :सरपतहां थाना क्षेत्र के सराय मोहद्दीनपुर बाजार में लड्डू बनाने वाली फैक्ट्री में कार्यरत कारीगर को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर जहरखुरानो का गैंग ₹20000 लूटकर फरार हो गया |घटना के बाद सभी पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है |
आपको बता दें कि सराय मोहद्दीनपुर बाजार में लड्डू बनाने का कारखाना है जहां बिहार के कुछ कारीगर काम करते हैं |बुधवार की शाम कुछ लोग कारखाने पर पहुंचे और लड्डू खरीदने की बात करते हुए भाव ताव करने लगे इसके बाद अपने साथ लाए हुए कोल्ड्रिंक को पीने के लिए गिलास मांगा गिलास मिलने पर उसने कारीगरों से कोल्ड ड्रिंक पीने की बात कही वहां मौजूद 3 कारीगर सुरेंद्र ,परमेश्वर, आशीष ,ने कोल्ड्रिंक को पिया और पीने के बाद बेहोश हो गए |इसके बाद जहरखुरानो के गैंग वाले गल्ले में रखा हुआ ₹20000 लेकर फरार हो गए |पुलिस छानबीन में जुट गई है |