*जौनपुर जिले में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर B.Ed एंट्रेंस परीक्षा हेतु छात्रों का उमड़ा जनसैलाब*
====================
*नागेंद्र कुमार तिवारी*
*जिला संवाददाता तीखी आवाज*
जौनपुर जिले में B.Ed एंट्रेंस परीक्षा हेतु जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर छात्रों का एक विशाल जनसैलाब अपने-अपने पूर्व निश्चित परीक्षा केंद्रों पर पहुंच रहा है. स्कूल प्रबंधन द्वारा नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु छात्र-छात्राओं की गहनता से जांच की जा रही है. सभी छात्रों के प्रवेश पत्र व आधार कार्ड की विधिवत जांच करने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है. पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की नजर में कराई जा रही है .सुरक्षा के दृष्टिकोण से महिला पुलिस व स्थानीय पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है. परीक्षा अपने निर्धारित समय 9:00 बजे से अभी कुछ चंद्र मिनट पहले ही शुरू हुई है जो 12:00 बजे तक चलेगी तथा दूसरी पाली में 2 बजे से शुरू होकर अनवरत 5 बजे तक चलेगी दूरदराज से आए अभिभावक इस कड़ाके की गर्मी में पेड़ों की छांव में अपना डेरा डाले हुए हैं।