*शादीशुदा प्रेमिका के बुलावे पर घर आए आशिक की परिवार जनों ने जमकर की पिटाई*
*परिवार जनों के शक होने पर प्रेमिका ने निर्वस्त्र हालत में बक्से में किया बंद*
संवाद –प्रशांत तिवारी
आगरा जनपद में आधी रात शादीशुदा प्रेमिका के बुलावे पर उसके घर पहुंचे आशिक की घर वालों ने जमकर धुनाई कर दी, तथा स्थानीय पुलिस को सूचना देते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया , प्राप्त जानकारी के अनुसार रात के समय जब
परिवार के लोग सो गए तो प्रेमिका महिला ने अपने प्रेमी को घर मे बुला लिया , कमरा बंद करके दोनों इश्क लड़ा रहे थे .. इस बीच महिला के पति तथा परिवार जनों को कुछ शंका हुई कि घर में कोई अन्य व्यक्ति भी है ,परिवार जनों ने जब गेट खुलावाया तो कमरे मे पत्नि मिली, प्रेमिका ने चालाकी दिखाते हुए अपने आशिक प्रेमी को बगल बड़े बक्से में छिपा दिया था पति को शक हुआ तो बक्सा खुलवा कर देखा तो बक्से में निर्वस्त्र अवस्था मे युवक को देख महिला के पति तथा पूरा परिवार आवाक रह गया तथा उसकी जमकर धुनाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया।