*गोली लगने से युवक की मौत, मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट*
प्रेम शर्मा
नौपेड़वा बक्सा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह ने शनिवार को बताया कि अगरौरा गांव में रहने वाले कनिष्क कुमार पाठक (22)बर्ष को गोली लगी थी।परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
वाराणसी ट्रामा सेंटर में शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक ने खुद को गोली मारी है। मारने से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने अपनी माता से क्षमा मांगते हुए अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया है। अब पुलिस इस जांच में जुटी हुई है कि जिस असलहे से युवक ने गोली मारकर आत्महत्या किया है। वह असलहा कहां से और कैसे उसको मिला ? यह अपने में एक बड़ा सवालिया निशान बना हुआ है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

 
									 
		 
		 
		