निपुण भारत मिशन (थीम G 20) के अंतर्गत डाइट में मनाया गया विभिन्न कार्यक्रम

निपुण भारत मिशन (थीम G 20) के अंतर्गत डाइट में मनाया गया विभिन्न कार्यक्रम

“विश्व पर्यावरण दिवस”
” सेंट्रल आफ एक्सीलेंस लाइब्रेरी में पुस्तक दान ”

“खेलकूद प्रतियोगिता”
“रंगोली प्रतियोगिता”

जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर डायट में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन विस्तृत रूप से किया जा रहा है


विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रशिक्षुओं द्वारा वृक्षारोपण, रंगोली प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य राकेश सिंह द्वारा स्वयं वृक्ष लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l

प्राचार्य द्वारा प्रशिक्षुओं द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन करते हुए प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा पर्यावरण संरक्षण का शपथ समस्त प्रवक्ता व प्रशिक्षुओं को दिलाकर पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए समस्त प्रशिक्षु व समस्त जन से अपील किया तथा कहा कि पर्यावरण संरक्षण दिवस प्रतिदिन मनाया जाना चाहिए  प्राचार्य जी द्वारा सभी प्रशिक्षु, प्रवक्ता, शिक्षा अधिकारी, कर्मचारी, द्वारा पुस्तक दान करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा पुस्तक दान देने वाले को हृदय से विशेष धन्यवाद दिया पुस्तक दान देने वाले पंकज सिंह ए.आर.पी सुइथाकला 51 पुस्तक, वीरेंद्र सिंह सहायक

 

अध्यापक कोहड़ा सुइथाकला कला 55 पुस्तक, पारसनाथ यादव प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय, सुइथाकला 90 पुस्तक, राजेश कुमार वैश्य खंड शिक्षा अधिकारी सुइथाकला द्वारा 55 पुस्तक, शशांक सिंह खंड शिक्षा अधिकारी बरसठी द्वारा 55 पुस्तक तथा डाइट के सहायक अध्यापक उदय नारायण सिंह यादव ने एक रामचरितमानस देकर अपने जीवन को कृतार्थ किया l प्राचार्य सर ने कहा कि ऐसे ही दानविरो से सच्चे समाज का निर्माण होता है l खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम प्रभारी श्री नवीन कुमार सिंह द्वारा बताया कि व्यक्ति को जीवन में खेलकूद का स्थान देना चाहिए जिससे व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है l खेल मैदान में बैडमिंटन कोर्ट तथा वालीबॉल कोर्ट का उद्घाटन किया गया l मैच का उद्घाटन प्राचार्य सर द्वारा वॉलीबॉल खेल कर वह बैडमिंटन खेल कर किया गया l
वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष कुमार सिंह द्वारा संतुलित पर्यावरण स्थापित करने की बात कही गई तथा वृक्षारोपण से ही यह संभव है l अधिक से अधिक पेड़ लगाने पर विशेष बल दिया गया, प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता रवींद्र नाथ यादव द्वारा “प्रकृति की ओर लौटो” सिद्धांत तथा प्रशिक्षुओं को संकल्प दिलाया गया l विश्व पर्यावरण कार्यक्रम प्रभारी अमित कुमार यादव द्वारा सभी को अपने जन्मदिन या यादगार पल पर एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल प्रवक्ता डॉक्टर अश्वनी पांडे, विनय कुमार यादव, नीरज मणि तिवारी तथा राजकुमार द्वारा किया गया परिणाम की घोषणा उप शिक्षा निदेशक डॉ राकेश सिंह द्वारा किया गया जिसमें प्रथम स्थान प्रगति सिंह टीम, द्वितीय स्थान शिवानी सिंह की टीम तथा तृतीय स्थान जया सिंह की टीम ने प्राप्त किया l कार्यक्रम में समस्त प्रवक्ता गण, ह्यूमना के सदस्य, सभी पटल सहायक समस्त प्रशिक्षु, प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाहगंज प्रशांत मिश्रा, यूटा के जिला अध्यक्ष हेमंत जी आदि लोग उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *