*श्री कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन पर स्पेशल मेमो ट्रेन को विधायक रमेश मिश्रा ने दी हरी झंडी*
*शिव पूजन मिश्रा*
संवाददाता *तीखी आवाज बदलापुर*

बहुचर्चित विधायक रमेश मिश्रा ने विधानसभा बदलापुर व आसपास के क्षेत्र वासियों के लिए एक और सौगात दे दी है । आपको बता दें कि 5 जून 2023 से शिवपुर से श्री कृष्णा नगर व सुल्तानपुर होते हुए उतरेठिया तक जाने वाली गाड़ी संख्या 04 108 तथा उतरेठिया से चलकर शिवपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 04107 को क्षेत्रीय विधायक रमेश मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्रवासियों को एक और सौगात दे दी है, अब विधायक श्री रमेश मिश्र के कार्यों में एक और अध्याय जुड़ जाएगा। इस मौके पर विधायक श्री मिश्र के साथ उपस्थित एक विशाल जनसैलाब ने विधायक के इस कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव व क्षेत्रीय विधायक रमेश मिश्रा के सराहनीय कार्य के लिए सहृदय धन्यवाद दिया है।