था हर दिल दुखी, थी हर आंखें नम, गोमती मित्रों ने अर्पित किया श्रद्धासुमन
हर रविवार गोमती मित्र मंडल द्वारा आयोजित होने वाला स्वच्छता जागरूकता श्रमदान शुरू तो अपने नियत समय 06:00 बजे से ही हुआ लेकिन सभी गोमती मित्र उदास थे,सबकी आंखों के सामने उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे का मंजर जीवंत हो आ रहा था,सभी बस एक स्वर से मां गोमती से यही प्रार्थना कर रहे थे की घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो और मृतकों की आत्मा को प्रभु अपने श्री चरणों में स्थान दें, श्रमदान के तत्काल पश्चात प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया, प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने गोमती मित्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की यदि ऐसा कोई प्रस्ताव उड़ीसा के किसी सामाजिक संगठन की ओर से आता है तो गोमती मित्र भी उसमें अपना आर्थिक अंशदान जरूर भेजें ताकि मृतकों के परिवार या घायलों के परिवार की कुछ मदद की जा सके, सभी गोमती मित्रों ने एक स्वर से अपनी सहमति प्रदान की,प्रार्थना सभा में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, युवा मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा,अरविंद सोनी,आलोक तिवारी,मुन्ना सोनी,दिनकर सिंह,अजय प्रताप सिंह,सुनील कसौधन,आयुष सोनी,अर्पित,पुष्कर,आदित्य,विनय मिश्रा,रुद्र श्रीवास्तव,आभास शर्मा आदि।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल