खबर का हुआ असर,फायजा हाॅस्पिटल के विरूद्व एडिशनल सीएमओ व डिप्टी सीएमओ करेगें जांच
फायजा़ हास्पिटल में मरीज़ की मौत और हंगामें की जांच के लिए दो सदस्सीय टीम हुई गठित
मुख्य चिकित्साधिकारी ने एडिशनल सीएमओ और डिप्टी सीएमओ को सौंपी जांच
अगर स्टार नर्सिंगहोम सीज हो सकता है,तो फायजा़ हास्पिटल क्यों नही?
सुलतानपुर बीते दो दिन पहले फायजा़ हास्पिटल में फिर एक मरीज़ की मौत हो गई,परिजनों ने मौत की वजह डाॅ.सादिक अली की लापरवाही बताकर जमकर हंगामा काटा,मौके पर पुलिस एवं जिले के संभ्रात लोगों के पहुंचने पर हंगामा तो शांत जरूर हो गया,लेकिन मृतक के परिजनों में भारी आक्रोष देखने को मिला,हंगामा इस कदर बढा़ की मामला स्वास्थ विभाग के मुखिया तक पहुंचा,मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.डीके त्रिपाठी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल सीएमओ डाॅ.राधाबल्लभ व डिप्टी सीएमओ डाॅ.आमिर को लेकर जांच टीम गठित की है,और सख्त कार्यवाही की बात कही है,बताते चले की पूर्व में गोराबारी स्थित स्टार नर्सिंगहोम हुआ करता था,आपरेशन के दौरान मरीज की मौत हुई थी,मौत से भारी हंगामा हुआ था,उस समय मौजूदा सीएमओ डाॅ.सीबीएन त्रिपाठी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच समिति गठित की थी,जांच में स्टार नर्सिंग होम के द्वारा की गई शल्कक्रिया में गडबडी मिली थी,जिसके चलते स्टार नर्सिंगहोम में ताला जड़ दिया गया था,जो आजतक खुल नही सका,बीते बुद्ववार को फायजा हास्पिटल में भी इलाज के दौरान मो.अय्युब की मौत हो गई थी,जिसपर परिजनों ने डाॅक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है,साथ ही परिजनों के साथ मारपीट का भी आरोप है,परिजनों की माने तो फायजा हास्पिटल के संचालक नशे की हालत में मरीज़ और उनके परिजनों से गाली,गलौज,मारपीट तो करते ही है ईलाज में लापरवाही भी करते है,इसलिए इनपर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए,ऊधर जांच टीम के सदस्य एडिशनल सीएमओ डाॅ.राधाबल्लभ ने बताया की घटना वाले दिन ही मैं फायजा़ हास्पिटल पहुंचकर कुछ जानकारी इकठ्ठा करने के पश्चात डाॅ.सादिक अली को सीएमओ कार्यालय बुलाया गया था,उनके अस्पताल के कागजात खंगाले जा रहे है,मृतक के परिजनों को नोटिस जारी की जा रही है,उनके बयान दर्ज किए जाएगें,जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी को सौपी जाएगी, दूसरी तरफ मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.डीके त्रिपाठी ने स्पष्ट शब्दों में साफ कर दिया है की जांच में दोष सिद्व होने पर कठोर कार्यवाई होगी।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल