जौनपुर सराय ख्वाजा क्षेत्र में भरभरा कर गिरी घर की दीवार
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
नागेंद्र कुमार तिवारी
जिला संवाददाता- तीखी आवाज ,जौनपुर,
जौनपुर में सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र की बरैया का जी गांव में बृहस्पतिवार की रात में एक कच्चे घर की दीवार गिरने से पिता पुत्री की मौत हो गई| और दूसरी पुत्री घायल हो गई |इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है| बरैया काजी गांव निवासी राजधा री उम्र 40 वर्ष जो कि मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था| गुरुवार को जब हुआ काम पर से लौटा तो सब्जी लेने मल्हनी बाजार गया |शाम को जब घर लौटा तो उसकी पत्नी सुमित्रा देवी तबीयत खराब होने की वजह से वह मल्हनी बाजार दवा लेने गई थी| उसके बाद पूरा परिवार खा पीकर के सो गए, रात में अचानक दीवार गिरने से पिता और दोनों पुत्रियां दीवार के नीचे दबे हुए थे |आसपास के लोगों ने किसी तरह पिता व दोनों पुत्रियों को बाहर निकाला और उन्हें मल्हनी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया| वहां के डॉक्टर ने राजधा री और बड़ी पुत्री दीपांजलि उम्र 12 वर्ष को मृत घोषित कर दिया| वछोटी पुत्री चंचल 8 वर्ष घायल अवस्था में उसका इलाज जारी है|