मासूम के साथ दुष्कर्म, छोला खिलाने के बहाने ले जाकर किया रेप

मासूम के साथ दुष्कर्म, छोला खिलाने के बहाने ले जाकर किया रेप
====================
माता चरण पांडे
संवाददाता तीखी आवाज मछली शहर
सुजानगंज,

क्षेत्र के एक गांव में शनिवार रात फत्तुपुर से बारात आई थी। बारात में काम करने आई अपनी दादी के साथ एक सात वर्षीय बच्ची के साथ अज्ञात व्यक्ति ने बलात्कार किया। बच्ची खून से लथपथ हो गई । परिजन बच्ची को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सुजानगंज ले गए जहा से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को फत्तूपुर से बारात आई थी।इसी बारात में गांव के ही वनवासी जनजाति की महिला अपने घर की बच्चियों को लेकर आई थी।देर रात जब नाश्ता की शुरुवात हुई तो किसी ने उस वनवासी महिला के साथ आई सात वर्षीय बच्ची को बहका फुसलाकर अपने साथ लेकर गया और उसके साथ बलात्कार किया। बच्ची के साथ गए बच्चो ने कहा की एक युवक छोला खिलाने के लिए कहकर हम सबको अपने साथ लिवा गया।फिर हम लोगो को छोला दिलवाकर बच्ची को टेंट के पीछे लेकर चला गया।काफी देर तक जब वह नही आई तो उसने इसकी सूचना महिला( पीड़िता की दादी) को दिया।महिला ने भी काफी देर तक खोजा तभी वह खून से लथपथ बच्ची आई ।सबलोग उसे देखकर घबरा गए और इसकी सूचना पुलिस को दी कुछ लोग पीड़िता तथा पुलिस की मदद से पीड़ित महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सुजानगंज पहुंचे जहा डॉक्टरों ने प्रथम उपचार कर उसकी हालत हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।थानाध्यक्ष घनश्याम शुक्ल ने बताया की पीड़िता की माता के तरफ से अज्ञात के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई है।मौके पर उच्च अधिकारी भी पहुंचे गए हैं। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी दरिंदे की तलाश में जुट गई है।

2 thoughts on “मासूम के साथ दुष्कर्म, छोला खिलाने के बहाने ले जाकर किया रेप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *