विकास के मुद्दे पर भाजपा जनता के बीच में जा रही है :रामसूरत मौर्य
जौनपुर : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने ओलन्दगंज स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें प्रत्याशी के पति रामसूरत मौर्या ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार के विकास के नाम पर वोट मांग रहे है और जनता हमारा साथ भी दे रही है।
उन्होंने कहा कि देश के मुखिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर वर्ग के लिए काम किया है। मुख्यमंत्री ने अनेकों योजनाओं से बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर लाखों, करोड़ों हितग्राहियों को लाभान्वित किया है। इसका लाभ नगरीय निकाय चुनावों में हर वर्ग का साथ पार्टी को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि नगरपालिका निकाय चुनाव में अध्यक्ष की सीट पर जनता के अपार जन समर्थन के दम पर भाजपा वापसी करने जा रही है और यही नहीं वार्ड में एक दो को छोड़कर लगभग सभासद के सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी, अगर ऐसा हुआ तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।