*युवक ने महिला के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया*
***********************************
प्रेम शर्मा
संवाददाता -तीखी आवाज़ 24.com शाहगंज
जौनपुर सरपतहां थाना अंतर्गत बसिरहां गांव में एक युवक बृहस्पतिवार को महिला के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर जला दिया| महिला की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया |
आरोप है कि इसी गाँव मेंअपने ननिहाल में रहने वाले युवक ने सो रही महिला के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया |पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिये |पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके मामले की जांच में जुटी है |बसिरहां गांव निवासी प्रविदा देवी पत्नी लालजी बिन्द अपने मकान में अकेली सो रही थी और बाहर उनका बेटा सोया हुआ था |इसी गांव निवासी रमेश की बेटी का बेटा विनय रहता है स्थानीय लोगों ने बताया कि विनय का बीते दिनों प्रविदा के परिवार से विवाद भी हुआ था |आरोप है कि विनय ने घर में घुसकर वहां सो रही प्रविदा देवी के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और भाग गया | आग लगते ही वह चिल्लाते हुए बाहर को भागी| माँ के चिल्लाने की आवाज सुनकर बेटे ने आनन फानन में माँ के ऊपर कंबल डालकर आग बुझाई |उन्हे सुईंथा सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया| सीओ ने बताया कि महिला के ऊपर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई है |आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है|
