*सूर्य का अलौकिक दृश्य, खगोलीय घटना से हैरान हैं लोग*

*सूर्य का अलौकिक दृश्य, खगोलीय घटना से हैरान हैं लोग*
====================

*शिव पूजन मिश्रा*

संवाददाता- *तीखी आवाज*, बदलापुर,

सूर्य के अलौकिक दृश्य को देखकर 3 दिनों से लोग हैरान है। इस खगोलीय घटना को जो भी देख रहा है अपने मोबाइल में इस अलौकिक दृश्य को जरूर कैद करना चाह रहा है। 2 दिनों से सूर्य के चारों तरफ बना बलय प्रकृति की एक अलौकिक घटना बताई जा रही है । कुछ लोग तो कह रहे हैं कि ऐसा दृश्य हमने कभी कई दशकों मे नहीं देखा। हमारे जिला संवाददाता नागेंद्र कुमार तिवारी व कमेटी मेंबर रमेश तिवारी ने वाराणसी से बताया कि विदेशी सैलानियों द्वारा भी इस अद्भुत नजारे को देखा व अपने कैमरे में कैद किया जा रहा है । आम नागरिकों द्वारा भी तरह-तरह की अटकलें व किंबदंती बताई जा रही है । परंतु आकाश मंडल में हो रही इस खगोलीय घटना को नासा ही सिद्ध कर पाएगी कि यह एक खगोलीय घटना है और किस कारण से हो रही है। आपको यह बताते चलें कि बरसात के दिनों में चंद्रमा के अगल-बगल गोलाकार आकृति को देखकर पूर्वजों द्वारा यह कहा जाता था कि देवताओं के मंडल की बैठक बुलाई गई है। परंतु यह भी एक किंबदंती ही थी। सूर्य का ऐसा अलौकिक दृश्य कभी नहीं देखा गया था । जल्द ही विज्ञान भूमंडल में हो रही इस खगोलीय घटना का अनावरण जरूर कर देगा. फिलहाल अभी तो एक चर्चा का विषय जरूर बना है।

2 thoughts on “*सूर्य का अलौकिक दृश्य, खगोलीय घटना से हैरान हैं लोग*

  1. free samples of priligy com 20 E2 AD 90 20Testimoni 20Pengguna 20Viagra 20 20Pfizer 20Viagra 20Eczane 20Fiyat testimoni pengguna viagra Part of the Complexo de Manguinhos shantytowns where police and the army wrested control from drug traffickers early this year, Varginha and neighboring favelas used to be known as the Gaza Strip because they were so violence prone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *