*डॉ अभयजीत मिश्र इंटर कॉलेज मेढा के मेधावी छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में लहराया परचम*

*डॉ अभयजीत मिश्र इंटर कॉलेज मेढा के मेधावी छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में लहराया परचम*
====================
*शिव पूजन मिश्र*

संवाददाता- *तीखी आवाज*, बदलापुर,

विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले डॉक्टर “अभय जीत मिश्र “मेढा इंटर कॉलेज के मेधावी छात्र छात्राओं ने यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में अपना दबदबा कायम रखते हुए स्कूल व परिजनों का नाम रोशन किया है।
आपको बता दें कि प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व व उनके सहायक अध्यापकों, गुरु द्रोणाचार्य के रूप में- सुरेश तिवारी, चंद्रकांत पांडे, पवन श्रीवास्तव, रोहित सिंह, जेपी सर, शरद प्रजापति ,प्रमोद प्रजापति, देवी प्रसाद प्रजापति ,श्याम सुंदर, की कुशल शिक्षा- दीक्षा के चलते जिन छात्र छात्राओं ने सर्वोच्च अंक हासिल किया है उनके नाम इस प्रकार है। हाई स्कूल की टॉप टेन सूची में- पलक शुक्ला 91.66 ,स्वाति मिश्रा 91.5,लकी प्रजापति 90.5,श्रद्धा सरोज 86.66,शिवानी मिश्रा 83.83,दीपांशु गुप्ता 83,ऋषभ तिवारी 79.83,कार्तिकेय सिंह 79.83 ,आकाश मिश्रा 78.83,आशीष कुमार साहू 78.83,तथा इंटरमीडिएट के टॉप टेन में श्रद्धा यादव 91,पूर्णिमा त्रिपाठी 88.2,कोमल प्रजापति 87.6,रुचि यादव 87.6,नेहा सरोज 87.2 ,अंकित शर्मा 87.8,सुजल दुबे 84.4,प्रिंस गुप्ता 84.2 ,अंकुर यादव 76.22,आयुष दुबे 74.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। आपको यह बताते चलें कि प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह तथा पवन श्रीवास्तव की देखरेख में छात्रों में अनुशासन और शिक्षा का ग्राफ ऊंचे स्तर पर पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *