*बारात से लौटते समय हुआ भीषण हादसा, तीन युवकों की हुई मौत*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर-प्रेम शर्मा
जौनपुर के दशगरपारा गांव के बबुवान पुरवा में बुधवार रात बारात से लौटते समय अमेठी में ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए |इस भीषण हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया, ऐसी हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है|
आपको बता दें कि 48 वर्षीय नरेंद्र प्रताप सिंह, 23 वर्षीय अमृतेश सिंह, एवं 22 वर्षीय रूपक विश्वकर्मा समेत सात लोग अमेठी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे रात करीब 10:00 बजे भोजन के बाद स्कॉर्पियो से घर लौटते समय यह हादसा हुआ| हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया| नरेंद्र प्रताप सिंह जो अपने पिता की इकलौती संतान थे उनकी मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया| उनके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी, उनकी पत्नी सविता बेटे सनी व रितिक उनके गम में बिलख रहे हैं |अमृतेश सिंह जो कि अपनी माता किरन सिंह एवं पिता पिंकू सिंह के इकलौते बेटे थे, उनकी माैत से पूरा परिवार सदमे में है |रूपक विश्वकर्मा की मौत से उनकी माता सुदामा देवी एवं पिता महंत पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है| हादसे में घायल ऋषभ सिंह, यश सिंह, देव सिंह एवं एक अन्य व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है |डॉक्टर उनकी हालत को नाजुक बता रहे हैं| इस हादसे से पूरे गांव में सन्नाटा है जहां बारात की खुशियां होनी चाहिए थी, वहीं अब मातम पसरा है| स्थानीय लोग पीड़ित परिवारो को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं |पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है|