स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत का निर्माण संभव : करूणा शंकर द्विवेदी
भाजपा ने नगर पालिका व नगर पंचायत के 62 वार्डों में चला स्वच्छता अभियान
सुलतानपुर।भारतीय जनता पार्टी ने सामाजिक न्याय सप्ताह अंतर्गत बुधवार को नगर पालिका और नगर पंचायत के 62 वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया।पूर्व जिलाध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी ने पुरानी बाजार वार्ड स्थित कश्यप पार्क में राजेश श्रीवास्तव,सजनलाल कसौधन आदि कार्यकर्ताओ के साथ स्वच्छता अभियान चलाया।उन्होंने कहा स्वच्छता से ही स्वस्थ भारत का निर्माण संभव है।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी के नेतृत्त्व में सीताकुंड वार्ड के अफीम कोठी क्षेत्र स्थित श्री सर्वेश्वर शिव मंदिर परिसर में वार्ड पदाधिकारियों के साथ साफ – सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया।उन्होंने लोगों से पालीथीन न उपयोग करने की अपील की।इस दौरान अमित श्रीवास्तव, नरेंद्र प्रताप निषाद,अजय सिंह , प्रदीप मिश्रा,अनिल सिंह, अरुण तिवारी, अनुज प्रताप सिंह, विकेश सिंह आदि मौजूद रहे।ठठेरी बाजार में जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में भोलानाथ अग्रवाल,राजकुमार सोनी, आदर्शनगर वार्ड में वार्ड प्रभारी संतोष दूबे,गुड्डू पाण्डे, बंटी सिंह व बढैयावीर वार्ड में अरूण द्विवेदी,प्रवीण मिश्र,अरूण पांडे,राम अवध जायसवाल आदि ने मंगल स्वच्छता अभियान चलाया।नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल के नेतृत्व में शाहगंज वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित किया गया।दूधनाथ तिवारी, अनिल बरनवाल, सभासद अरुण सिंह मनीष साहू आदि ने भी स्वच्छता अभियान चलाया।इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश जायसवाल, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी,घनश्याम चौहान,आनन्द द्विवेदी,एलके दूबे, अनिल बरनवाल आदि ने जिले के विभिन्न वार्डो में स्वच्छता अभियान चलाया।इसी क्रम में नगर पालिका के विभिन्न वार्डो नारायणपुर, पयागीपुर,शास्त्रीनगर, करौंदिया, बढ़ैयावीर, विवेकनगर सहित नगर पालिका व नगर पंचायतों के 62 वार्डो में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल