उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में उमर की हुई पेशी
सुशील कुमार शुक्ला
जिला संवाददाता-तीखी आवाज,
लखनऊ
लखनऊ जेल में बंद अतिक के बेटे उमर आज लखनऊ कोर्ट में पेशी हुई । उमर को देवरिया जेल में व्यापारी की पिटाई के मामले में आज पेश किया गया । हालांकि सुरक्षा की वजह से उमर की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई । सुनवाई के बाद अगली तारीख 5 मई को लगाई गई है । उमर को लखनऊ के कारोबारियों की देवरिया जेल में ले जाकर के मारपीट व रंगदारी और जालसाजी के मामले में पेश किया गया । इस मामले में 7 अप्रैल को अतीक अहमद और उमर पर आरोप तय हुए थे । हालांकि पिता अतीक अहमद व चाचा अशरफ की हत्या के बाद से उमर बेहद शांत रहने लगा है । अतीक और उमर पर जालसाजी, रंगदारी मांगने ,लूट , धोखाधड़ी जैसे अपराधिक साजिश समेत गंभीर धाराओं में आरोप तय हुए थे। दोनों पर 364ए के तहत भी आरोप तय हुए थे। 364ए मैं मृत्युदंड तक की सजा का प्रावधान है । उमर ने विशेष कोर्ट के सामने आत्मसमर्पण किया था।
28 दिसंबर 2018 को रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जयसवाल ने इस मामले की एफ आई आर दर्ज करवाई थी । जिसके मुताबिक देवरिया जेल में निरुद्ध अतीक ने अपने गुर्गों के जरिए गोमती नगर ऑफिस से उसका अपहरण करा लिया । तमंचे के बल पर उसे देवरिया जेल ले जाया गया । अतीक ने उससे एक सादे स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करने को कहा, उसने इंकार कर दिया ।
मोहित जयसवाल अपराहन कांड थाना कृष्णा नगर से संबंधित है। शुरुआत में इस मामले की विवेचना स्थानी पुलिस कर रही थी । विवेचना के दौरान पुलिस ने अतीक अहमद समेत आठ अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था । 23 अप्रैल 2019 को सुप्रीम कोर्ट एक आदेश पारित कर इस मामले को सीबीआई को सौंप दी थी । 12 जून 2019 को सीबीआई ने इस मामले मैं एफ आई आर दर्ज कर उपयुक्त मामले की जांच शुरू कर दी थी ।
priligy farmacias del ahorro While pro survival BCL 2 expression on its own is mildly oncogenic, acquisition of additional genetic hits is clearly required for tumour formation