रश्मि यादव अपनी मेहनत के दम पर एसडीएम के पद पर चयनित
शिव पूजन मिश्रK
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सीड निवासी हरिश्चंद्र यादव की बिटिया रश्मि यादव अपनी मेहनत के दम पर एसडीएम के पद पर चयनित हुई है। उनके चयनित होने की खबर मिलते ही परिजनों सहित गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। अपनी कामयाबी के पीछे वह अपने मामा का श्रेय मान रही हैं।
रश्मि की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल जौनपुर से तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी की हैं। माता संगीता यादव एएनएम के पद पर कार्यरत हैं। रश्मि अपने मामा के सानिध्य में प्रयागराज में रहकर पी सी एस की तैयारी तैयारी कर रही थी। बड़ा भाई नवनीत यादव तथा छोटा भाई अवनीश भी प्रयागराज में तैयारी कर रहे हैं हैं।