जौनपुर जिले में फर्जी कंपनी ने कि अरबों की जालसाजी
नागेंद्र कुमार तिवारी
जिला संवाददाता- तीखी आवाज ,जौनपुरआपको बता दें कि विंड पावर प्लान नामक एक कंपनी ऑनलाइन के जरिए लोगों से पैसा जमा करवा कर उसका दोगुना फायदा की लालच देकर कई लोग इस लालच में आकर उसमें ऑनलाइन के जरिए पैसा जमा करने लगे| अगर कोई 1 दिन में ₹5000 रुपए जमा करता था |सुबह, तो शाम तक तक ,उसे पैसा वापस 5000 रुपए और ब्याज के रूप में 200- 400 ज्यादा वापस हो जाता था |लोग इसी लालच में आते रहे |इसकी संख्या बढ़ती गई जौनपुर जिले के कई बाजारों से लेकर गांव तक लोग वेबसाइट ऑनलाइन पर पैसा जमा करने लगे| धीरे-धीरे कुछ दिन तक वह पैसा वापस ऑनलाइन करता रहा | उसके बाद, इकट्ठा हो जाने पर अरबों रुपए का घोटाला करके वेबसाइट ऑनलाइन मोबाइल नंबर सब सारी सेवाएं बंद कर दी| सारे उपभोक्ता परेशान हैं |न तो उनके पास कोई नंबर भी नहीं है| कि संपर्क करें वेबसाइट ऑनलाइन बंद हो चुकी है| लो ग दोगुना कमाने के चक्कर में अपने घर के भी पैसे लगा दिए लोगों को समझ में ऐसी बात नहीं आती है| की ऐसी कितनी कंपनी आई और गई फिर भी लोग ऐसे वेबसाइट ऑनलाइन पर विश्वास कर अपनी जमा पूंजी खो देते हैं |यह तो वही हाल है आ बैल मुझे मार|