*सरकारी स्कूल के पास गंदगी का अंबार*

*सरकारी स्कूल के पास गंदगी का अंबार*

मारकंडेय चौहान

जौनपुर में सरकार के स्वच्छता अभियान के दावों की पोल खोलती तस्वीरें प्राथमिक विद्यालय रारी कलांँ बदलापुर, जौनपुर से सामने आई हैं| यहां प्राथमिक विद्यालय के पास एवं पानी पीने की जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है| विद्यालय के अगल-बगल फैली गंदगी से न केवल वातावरण दूषित हो रहा है, बल्कि वहां पढ़ने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है |

विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि कई बार नगर पंचायत अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन कोई असर नहीं हुआ|

सफाई कर्मचारियों की लापरवाही का आलम यह है की सफाई के नाम पर केवल खाना पूर्ति की जा रही है |सफाई कर्मी नियुक्त होने के बावजूद भी स्वच्छता की स्थिति दयनीय बनी हुई है| गंदगी और कचरे के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है| जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *