*हत्या के मामले में आया नया मोड़, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, दुष्कर्म के बाद हत्या की पुष्टि*
*************************
माता चरण पांडे
*संवाददाता -तीखी आवाज 24.in मछली शहर*

मुस्तफाबाद बाजार के निकट कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाले एक तालाब में विगत दिनों एक किशोरी का शव पानी के ऊपर तैरता दिखाई दिया था, परिजनों ने गांव के ही तीन युवकों पर हत्या कर शव तालाब में फेके जाने का आरोप लगाया था, वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें यह पुष्टि हुई है कि किशोरी की दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की गई है । रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि किशोरी की मौत शव मिलने से एक दिन पूर्व हो गई थी। आपको बताते चलें कि मृतक किशोरी के पिता ने कोतवाली में बीते 20 नवंबर को पुत्री के गायब होने की तहरीर दी थी। पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर गांव के ही तीन युवकों को हिरासत में लिया था। किंतु मृतक के पिता के अनुसार पुलिस ने रेहान, मन्नान व फिरदौस को बृहस्पतिवार की शाम रुपये लेकर छोड़ दिया था। इसके बाद तीनों ने उनकी बेटी का अपरहण कर दुष्कर्म किया और तालाब में फेंक दिया। मृतका के पिता के अनुसार बृहस्पतिवार को वह रेहान के घर गया था। जहां घर पर उसकी बहन रुखसार ने फोन पर मेरी बेटी से बात भी कराई थी। इसके बाद उसने पुलिस के दबाव में मोबाइल नंबर दिया था, किंतु बाद में बंद हो गया। शुक्रवार सुबह बाजार स्थित तालाब के पास बेटी का शव मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और मृतक के पिता की तहरीर पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में किशोरी की दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि का मामला सामने आते ही क्षेत्राधिकारी गिरेंद्र सिंह स्वयं मामले पर नजर बनाए हुए हैं ।