प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के अंतर्गत सैकड़ो साल पुरानी रास्ता रुकने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश

*प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के अंतर्गत सैकड़ो साल पुरानी रास्ता रुकने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ जिले के थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के अंतर्गत ग्राम सभा केवटली दियांवा के ग्राम वासियों ने थाना आसपुर देवसरा में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। ग्राम वासियों का कहना है।विश्वकर्मा बस्ती ठाकुर बस्ती एवं मुस्लिम बस्ती के लोगों के आने जाने की सैंकड़ों वर्ष पुरानी रास्ता थी।

जो गाटा संख्या 127 राजस्व खाते में आबादी दर्ज है। जिसमें कोई मकान व कुछ निर्माण नहीं हुआ है। उसके बगल में देवेंद्र सिंह , लाल प्रताप सिंह, की भूमिहारी गाटा संख्या 128 नंबर दर्ज है। देवेंद्र सिंह के द्वारा भूमधरी गाटा संख्या 127 नंबर में सैकड़ो वर्ष पुराना रास्ता बंद कर दिया अपनी ही भूमिधरी जमीन गाटा संख्या 128 नंबर में एक वैकल्पिक रास्ता बनाकर ग्रामीणों को आने को दिया था जिससे सभी ग्रामीण उसी रास्ते से आ जा रहे थे जो अब देवेंद्र सिंह के द्वारा उस रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया गया जिससे ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। और ग्रामीणों का कहना है। ना ही पुराना रास्ता बनाने दे रहे हैं ना ही नया रास्ता खोल रहे हैं। जब देवेंद्र सिंह से बात की गई उन्होंने बताया हमारी गाटा संख्या कम थी। जिसे अपर जिलाधिकारी के आदेशानुसार पुराने रास्ते को हमारी गाटा संख्या में शामिल कर दिया गया है । इस संबंध में जब थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा धीरेंद्र ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया। की एप्लीकेशन मिला है वर्तमान समय में वही रास्ता चलेगा जब नया रास्ता बन जाएगा तब वह रास्ता बंद होगी यह सत्य है वह रास्ता उन्हीं के जमीन में है जब तक रास्ता सरकारी नहीं बनता वही चलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *