*आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक गाय व बछड़े की मौत, गोपालक मामूली रूप से घायल*
*********************
*संवाद –शिवपूजन मिश्रा*
सिगरामऊ थाना क्षेत्र के अनुसार ग्राम पंचायत में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक गाय व बछड़े(सांड )की मौत हो गई तथा गोपालक बंशीधर मास्टर के भाई भारत यादव उम्र लगभग 50 वर्ष घायल हो गए जिन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.

आपको बता दें कि उक्त गांव निवासी पशुपालक बंशीधर मास्टर के पास विगत कई वर्षों से लगभग 60 से 70 गाय रहती हैं । उनकी सेवा कर वे अपना व परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं, नित्य की भांति आज भी उनकी गाय चरने हेतु गांव से बाहर गई थी

शाम लगभग 5:00 बजे बादलों की तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में एक कीमती गाय व बछड़ा (सांड ) आ गया जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

परिवार जनों ने गाय व बछड़े की मौत पर काफी दुख जताया है. ग्रामीणों द्वारा मृत गाय बछड़ा (सांड) के दफनाने की तैयारी की जा रही है।
Post Views: 1,290