*सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम मे नवोदय विद्यालय के छात्रों का रहा दबदबा*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
संवाददाता *तीखी आवाज*, बदलापुर,
विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले नवोदय विद्यालय रामी पुर के छात्र छात्राओं का सी बी एस ई बोर्ड परीक्षा परिणाम में दबदबा कायम रहा.
आपको बता दें कि नवोदय विद्यालय रामीपुर की कक्षा 10 की छात्रा मोनी यादव ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में 93.8 अंक हासिल कर अपने स्कूल में प्रथम स्थान, तथा छात्र आनंद विश्वकर्मा 93% अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर, स्मिता पाल 92.8% अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रही। वही इंटरमीडिएट की छात्रा श्रेया पांडे 83% अंक हासिल कर प्रथम स्थान, नितेश पांडे 80.2% अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर, प्रिया मौर्य 78.8%, अविनाश कनौजिया 78.8,यथार्थ सिंह 78.8 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे। फिलहाल स्कूल प्रशासन ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण टॉप 10 छात्र छात्राओं की सूची उनके प्राप्तांक प्रतिशत के अनुसार जारी कर दी है। उत्तीर्ण छात्रों ने जिसका श्रेय अपने गुरुजनों एवं परिजनों को दिया है।